हजारीबाग/इचाक। साइबर क्राइम के रूप में पूरी दुनिया में चर्चित झारखंड के चोरों ने अब सीधे एटीएम को निशाने पर लिया है। इन चोरों ने अब तक बेहद सुरक्षित माने जानेवाले एटीएम को ही काट दिया और 34.16 लाख रुपये ले उड़े। चोरों ने इस घटना को जिले के इचाक मोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में शुक्रवार की रात अंजाम दिया।
झारखंड में एटीएम काटने की यह संभवत: पहली घटना है। घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस समय मिली, जब बैंक का दिहाड़ी कर्मी राकेश कुमार ने एटीएम का ताला टूटा हुआ देखा। उन्होंने इसकी जानकारी ब्रांच मैनेजर रोहित कुमार और इचाक थाने को दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी अकील अहमद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट दिया और उसमें रखे रुपये लेकर चंपत हो गये। एटीएम काटने से पहले चोरों ने आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि शोर होने पर लोग बाहर नहीं निकल सकें। एटीएम की मॉनिटरिंग करने वाली इपीएस कंपनी के जोनल को-आॅर्डिनेटर बीआर प्रजापति ने बताया कि अंतिम लेन-देन के बाद एटीएम में 34 लाख 16 हजार रुपये बचे हुए थे।
इस एटीएम में 11 अक्टूबर को 15 लाख रुपये डाले गये था। इससे पहले छह अक्टूबर को 20 लाख रुपये डाले गये थे। इसके अलावा पहले से एटीएम में कैश उपलब्ध था। एटीएम में लगे सीसीटीवी के मुताबिक चोरों की संख्या तीन थी। दो अंदर एटीएम काटने में लगे थे और एक बाहर से निगरानी कर रहा था। 50 मिनट तक चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से एटीएम को काटा। काम होने के बाद तीनों रकम लेकर पैदल दक्षिण दिशा की ओर भाग गये।