रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं में सुधार करें। सरकार राज्य में निवेश के लिए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दे रही है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आयें। उन्होंने कहा कि राज्य में जहां कहीं भी नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, वहां बाउंड्री के किनारे-किनारे पेड़ लगायें। सड़क-नाली की मरम्मत समय-समय पर कराते रहें। मुख्यमंत्री मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित जियाडा के निदेशक मंडल की बैठक में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए वैसे क्षेत्र ही विकसित करें, जिसमें निवेशकों की रुचि हो। बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए पतरातू में 222 एकड़ और सोढा में 210 एकड़ भूमि को विकसित करने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। साथ ही धनबाद में लेदर फुटवेयर पार्क के निर्माण, आइटी आदि के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, राजस्व सचिव केके सोन, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, जियाडा सचिव सुनील सिंह, सत्येंद्र कुमार और उदयभान नारायण सिंह समेत निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version