कोडरमा। सोमवार कोडरमा के लिए काला दिवस साबित हुआ। झुमरीतिलैया में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छावड़ा का निधन हो गया। वहीं डोमचांच में झाविमो के युवा नेता सतीश मिर्धा की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। इधर लखीबागी स्थित एसपी आवास के पास सड़क हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। इन तीन घटनाओं से जिलावासियों में शोक की लहर है।
हादसों पर जताया शोक
सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत, क्रिकेट एसोसियशन के सचिव प्रदीप छावडा और डोमचांच में झाविमो नेता सतीश मिर्धा की मौत पर स्थानीय विधायक सह प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गहरा शोक जताया है। इनके अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी शोक जताते हुए समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
रांची पटना रोड पर लखीबागी के समीप सोमवार को सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी। वहीं, एक महिला भी घायल हो गयी। घटना सोमवार के दिन में एसपी आवास के पास हुई। टैंकर की चपेट में बाइक के आने से बाइक सवार विनोद पासवान (30 वर्ष) और उसके पुत्र सोनू (8 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना में विनोद पासवान की पत्नी सरिता पासवान (28 वर्ष) भी घायल हो गयी। सभी जयनगर थाना अंतर्गत गोपालडीह के रहने वाले थे।
दुर्गापूजा की खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। घटना के बाद पिता पुत्र के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक की पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर एक अन्य सड़क हादसे में जलवाबाद में आॅटो के पलट जाने से एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर एक अन्य सड़क हादसे में जलवाबाद में आॅटो के पलट जाने से एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और व्यवसायी प्रदीप छावडा नहीं रहे
कोडरमा। झुमरीतिलैया में हृदयाघात से क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और व्यवसायी प्रदीप छाबड़ा (55 वर्ष) का सोमवार सुबह निधन हो गया। घटना को लेकर शहरवासियों में शोक है। वे लंबे अरसे से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव थे। अन्य खेल संगठनों और सामाजिक संस्थानों से भी जुडे हुए थे।