नयी दिल्ली। सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देनेवाले राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र टॉप पर है। अकेले इस राज्य का योगदान लिस्ट में शामिल अगले चार राज्यों के कुल योगदान से ज्यादा है। वहीं, महाराष्ट्र के साथ दिल्ली मिलकर देश का आधा इनकम टैक्स देते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी इनकम टैक्स के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इस खुलासे से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि जिस राज्य में जितनी ज्यादा कंपनियां हैं, वहां से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन होता है। सीबीडीटी के आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2017-18 में इनकम टैक्स कलेक्शन में वृद्धि के लिहाज से पूर्वोत्तर के राज्यों ने शेष भारत पर बाजी मारी है। इन सबके अलावा, इनकम टैक्स को लेकर अन्य कई दिलचस्प तथ्य भी सामने आए हैं।
वित्त वर्ष 2017-18 में आयकर संग्रह में % योगदान के लिहाज से शीर्ष 5 राज्य
महाराष्ट्र – 38.3%
दिल्ली – 13.7%
कर्नाटक – 10.1%
तमिलनाडु – 6.7%
गुजरात – 4.5%
आयकर संग्रह में वृद्धि के मामले में पूर्वोत्तर राज्य सबसे आगे
शीर्ष पांच राज्य
मिजोरम – 41%
नागालैंड – 32.1%
सिक्किम – 26%
त्रिपुरा – 16.7%
मेघालय – 12.7%