इचाक। बाजार स्थित पुराना दुर्गा मंडप प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ मेघा भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि डीएसपी विवेकानंद ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुर्गापूजा के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने व शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने पर नया दुर्गा मंडप पूजा समिति के सदस्यों को बड़ा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भक्तिमय वातावरण में पूजा मनाने पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मंगूरा, साज-सज्जा एवं विद्युतीकरण में दुर्गानगर पूजा समिति इचाक मोड़, जबकि स्वच्छता व अनुशासन के लिए चंपानगर तिलरा नावाडीह को भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा देवकुली, जलौंध, छावनी अखाड़ा एवं दरिया समेत सभी दुर्गा पूजा समिति के पांच-पांच सदस्यों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए लक्ष्य नवयुवक संघ और प्रखंड के पत्रकारों को भी एसडीओ के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, प्रमुख सरिता देवी, सीओ आसफ अली, उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता, जिप सदस्य सुमित्रा देवी, विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता ने किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, भाजपा नेता आरके मेहता, सुनील मेहता, झामुमो नेता मनोहर राम, जदयू नेता अर्जुन मेहता, राजद नेता शत्रुघ्न राम, सदन मेहता, जयनंदन मेहता, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, सुभाष सोनी, गुड्डू सोनी, शंकर सोनी, आशीष सोनी, राहुल सिन्हा समेत विभिन्न पूजा समिति के सदस्य व ग्रामीण शामिल थे।