मेदिनीनगर। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चैनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच लाख के इनामी जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर गुड्डन सिंह को एक देसी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सली गुड्डन के खिलाफ चैनपुर, रामगढ़ एवं सतबरवा में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चैनपुर थाना के सलतुआ गांव निवासी नीतलाल उर्फ लीतराज सिंह का पुत्र है।
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर गुड्डन साथियों के साथ चैनपुर थाना क्षेत्र के खोहरी गांव में होने एवं किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में था। सूचना के आलोक में अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गयी। यह टीम जब खोहरी पहुंची, तो वहां चार-पांच की संख्या में संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस द्वारा बुलाये जाने पर वे लोग भागने लगे। इसके बाद टीम के जवानों ने खदेड़कर गुड्डन को पकड़ लिया। अन्य नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान गुड्डन के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली बरामद हुआ। इस छापामारी टीम में एएसपी के अलावा चैनपुर थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार नायक पुलिस बल के साथ शामिल थे।