पलामू। झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बेलवाटिका मोहल्ले के नवकेतन सिनेमा हॉल के पास जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के जूनियर इंजीनियर सुधीर कुमार रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। सुधीर डीआरडीए के जल छाजन विभाग में कार्यरत थे।
बच्चों को छोड़ने गए थे स्कूल
जूनियर इंजीनियर सुधीर कुमार शुक्रवार सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए हुए थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। टाउन थाना के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि वे नावाटोली के रहनेवाले थे।
जमीन और नाली निर्माण का है मामला
एसपी ने बताया कि सुधीर का पड़ोसी के साथ जमीन और नाली निर्माण का विवाद चल रहा था। इस संबंध में सुधीर ने थाने में मामला भी दर्ज कराया था और आरोपियों को एसटी-एससी एक्ट के तहत जेल भी भेजा गया था। हाल ही में आरोपी जमानत पर छूटे हैं। इस संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिदुंओं को जोड़कर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।