दिल्ली : तेल के घटते दामों से जनता को बीते 10 दिनों से राहत मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव गिरने से पिछले दस दिन से पेट्रोल और डीजल सस्ता हो रहा है। लगातार कटौती के चलते शनिवार को पेट्रोल के दामों में औसतन 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दामों में आज 35 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई।
इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.45 रुपये चुकाने पड़ेंगे तो वहीं डीजल के लिए 74.38 रुपये चुकाने पड़ेंगे। दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी तेल की कीमतों में भी कमी आई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 प्रति लीटर और डीजल 77.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
आकलन के मुताबिक आने वाले दिनों में दाम और घट सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 84 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे। इसके बाद केन्द्र सरकार ने इन ईंधनों के दाम में उत्पाद शुल्क कटौती और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की एक रुपये की सहायता को मिलाकर कुल ढाई रुपये प्रति लीटर राहत देने की घोषणा की थी।