नयी दिल्ली। 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मोदी लहर को रोकने के लिए एक तरफ जहां विपक्ष ने महागठबंधन की पूरी तैयारी कर ली है, तो वहीं पीएम की जान को भी खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक ईमेल मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह ईमेल असम के किसी जिले से आया है, अभी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं खुफिया एजेंसियों में इस ईमेल के बाद हडकंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम को मारने की धमकी मिली हो इससे पहले भी पुलिस को इस तरह के खत मिल चुके हैं। हाल ही में पुणे पुलिस के एक पत्र मिला था जिसमें नक्सलियों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वो पीएम मोदी को जान से मार देंगे। जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को मोदी की सुरक्षा और मजबूत करने के निर्देश दिए थे।