नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने को सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को एक बार फिर पीएम को मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। जिसे देखते हुए खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है। इससे पहले भी एक मेल भेजकर मोदी को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
सूत्रों के अनुसार यह मेल एक सप्ताह पूर्व आया था। दो लाइन में भेजे गये इस मेल में कहा गया है कि पाक खुफिया एजेंसी ने पीएम मोदी की हत्या कराने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को भेज दिया है, जल्द ही हमला कर दिया जाएगा। जांच में पता चला कि यह ई-मेल दक्षिण भारत से भेजा गया। वहीं एसपीजी ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को और बढ़ा दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर दो ई-मेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां की हड़कंप मच गया है। इसी साल जून में भी पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें माओवादियों द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश के बारे में लिखा था।