रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इस क्रम में छात्रों ने कुलपति समेत अन्य अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कैंपस में वाइ-फाइ, स्वच्छ शौचालय और परीक्षा शुल्क में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
छात्रों ने सुबह साढे नौ बजे मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया था, जिसके कारण अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जा सके। कुलपति, रजिस्ट्रार समेत अन्य अधिकारी गेट के बाहर की खड़े रहे। बातचीत हुई लेकिन छात्र नहीं माने। उनका कहना था कि पहले मांगों से संबंधित यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाये, इसके बाद आंदोलन समाप्त किया जायेगा।