गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। दशहरा के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धालु भव्य राम मंदिर की तैयारी शुरू करें। सीएम योगी का बयान एेसे मौके पर आया है, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर बयान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हो रही लड़ाई को उसके मुकाम तक पहुंचाना हो तो भगवान श्रीराम को याद करना चाहिए। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सभी आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम को याद करते हैं। अगर भगवान श्रीराम को हमने आदर्श माना है तो उसे अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। किस प्रकार से गुरु और शिष्य के रिश्ते होने चाहिए ये हमे भगवान राम से सीखना चाहिए। जब भी मानवता विपत्ति में रहती है तो मुंह से राम निकलता है। बिना राम के जीवन की नइयां पार नहीं हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version