वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनके अगले शिखर बैठक की तैयारी चल रही है और इसके लिए स्थान के रूप में तीन से चार नाम पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि बैठक संभवत: सिंगापुर में नहीं होगी।
गौरतलब है जून में उनके बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता वहीं पर हुई थी। इस वार्ता में उन्होंने उत्तर कोरिया के परिमाणु हथियार कार्यक्रम को बंद करने और वॉशिंगटन तथा प्योंगयांग के बीच बैर को खत्म करने के बारे में बात की थी। ट्रंप ने कहा कि सम्मेलन होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है और यह छह नवंबर के मध्यावधि चुनाव के बाद हो सकता है। न्होंने कहा कि यह मुलाकात अमेरिका या फिर उत्तर कोरिया में हो सकती है।
अगले सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को प्योंगयांग में किम से मुलाकात की थी। वहां से लौटकर, व्हाइट हाउस में पोम्पिओ ने संवाददाताओं को बताया था कि वह कल देर रात ही उत्तर कोरिया दौरे लौटे हैं और यह दौरा काम का रहा है।
Previous Articleजुलाई 2019 से झारखंड को 24 घंटे मिलेगी बिजली : रघुवर
Next Article जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं नाना पाटेकर
Related Posts
Add A Comment