रांची। दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए गुरुवार को मेधा डेयरी होटवार कार्यालय में घी के 20 एमएल और 40 एमएल के पैक लांच किया गया। 20 एमएल घी उपभोक्ता को 10 रुपये तथा 40 एमएल के पैक 20 रुपये में मिलेगा। यह उत्पाद मेधा डेरी के सभी मिल्क बूथ एवं मेधा डेरी से संबंधित दुकानों पर उपलब्ध रहेगा। प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह तथा महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य घी के उपयोग को सुविधा जनक रूप से किफायती बनाना है। जिससे घी का उपयोग निम्न आय वाले, मध्यम आय वाले उपभोक्ता भी कर सकें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version