रांची। राजधानी के लालपुर में अमरावती कांप्लेक्स की जेवर दुकान गहना घर में सोमवार दोपहर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में जेवर व्यवसायी दो भाई रोहित खैरवाल और राहुल खैरवाल गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को एक-एक गोली लगी है। फिलहाल इनका इलाज रिम्स में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पांच अपराधी लूटपाट के इरादे से जेवर दुकान में घुसे थे। इसका विरोध करने पर दोनों भाइयों को गोली मार दी गयी।
घटना के बाद मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना की छानबीन की। पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गार्ड और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। दिन दहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिससे लोग सकते में हैं।

दुकान में ही हेलमेट छोड़ निकलेअपराधी
पांच अपराधी दुकान में एक साथ घुसे थे। गोलीबारी करने के बाद दो अपराधी अपने साथ लाये हेलमेट को दुकान में ही छोड़ गये। जाने के दौरान अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये उनकी पहचान में जुट गयी है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द की उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पहले दो अपराधी अंदर घुसे। उसके बाद पीछे-पीछे तीन अपराधी आये। उन्होंने दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों व्यवसायी भाइयों के साथ उनकी हाथापाई हुई। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी। दोनों का रिम्स में इलाज हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version