जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हंजीवरिया पट्टन इलाके में शनिवार को सेना को एक आईईडी बरामद हुई, जिसे बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर निष्क्रिय कर दिया।
दरअसल, सेना के जवान हंजीवरिया इलाके में रोजाना की तरह शनिवार को भी गश्त पर थे। इस दौरान सड़क के किनारे एक आईईडी बरामद हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया। उसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।