कटिहार के अबादपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां आग से झुलसकर तीन बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं एक महिला का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि शिवानंद पुर गांव में एक घर में 3 बच्चे और दो महिलाएं सोई हुई थीं. बिजली नहीं रहने की वजह से महिलाएं मोमबत्ती जला कर सो गईं. इसी बीच मोमबत्ती से आग फैल गयी, जिसमें झुलसकर दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं दो महिला भी झुलसकर घायल हो गयी.

जिसमें से एक महिला की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सभी मृत बच्चे दो अलग अलग परिवार के हैं. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version