छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जि‍ला में स्‍थ‍ित भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में बुधवार की रात कोक ओवन की बैटरी नंबर 9 के पीछे की दो गैलरियां ढह गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


बीएसपी के अनुसार इस्पात संयंत्र के भीतर कोक ओवन बैटरी 9 की दो गैलरी के-9-5 एवं के-9-6 ढह गईं। इन्हीं दो गैलरी के माध्यम से कोक की सप्लाई बैटरी नंबर 9 में की जाती है। बैटरी नंबर 9 की कोक की सप्लाई ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 7 में की जाती है। इन दोनों गैलरियों के गिरने से ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 7 में कोक आपूर्ति का कार्य उत्पादन ठप पड़ने का खतरा मंडराने लगा है। घटना गैलरी का स्ट्रक्चर जर्जर होने की वजह से हुई। प्रबंधन ने इसकी पहचान करते हुए मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ईडी वर्क्स राजीव सहगल सहित अन्य सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए और हादसे का जायजा ल‍िया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि उत्पादन प्रभावित न हो, इसके विकल्प तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version