रांची। पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से अगले दो साल तक का होगा। यह पद 28 सितंबर से खाली था। 27 सितंबर को सुधीर त्रिपाठी ने उम्र सीमा पूरी होने पर पद छोड़ दिया था। अमिताभ चौधरी ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।

2014 में लिया था वीआरएस
अमिताभ चौधरी ने 2014 में आइपीएस से वीआरएस लिया था। उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से 1985 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। वर्ष 2002 में अमिताभ बीसीसीआइ के सदस्य बने। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में जीत हासिल कर वह अध्यक्ष बने। वर्ष 2005 और 2009 में वह टीम इंडिया के मैनेजर की कमान भी संभाल चुके हैं. 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने चुनाव से पहले वीआरएस लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version