घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के लुदगो गांव के जोड़ा बर के समीप गांव के ही 19 वर्षीय युवती पुशु कुमारी की दुष्कर्म कर टांगी पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना पाकर घाघरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता दीनू महतो ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही एक लड़का 20 वर्षीय बसंत महतो से तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग था। दोनों ही एक साथ बसंत के घर में पति-पत्नी के तौर पर रहते थे। दोनों के बीच में झगड़ा होता था। इसके बाद बेटी बसंत का घर छोड़ हमारे घर कुछ महीना से रहने लगी थी। बाद में बसंत उसे पांच दिन पहले पुन: घर में रखने के लिए अपने घर ले गया। इसके बाद शनिवार को देर शाम वह घर से गायब हो गयी। रविवार को बैल चराने वाले लोगों ने मृतक के पिता को बताया कि उसकी बेटी का शव पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है। पास जाकर देखा, तो लड़की नग्न अवस्था में मरी पड़ी थी। इसके बाद पूरे मामले को लेकर घाघरा थाना को इसकी सूचना दी गयी। वहीं घटनास्थल से ही मृतक के प्रेमी बसंत को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
इमानदारी से होगी जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। मृतक के प्रेमी बसंत महतो ने बताया कि दो वर्षों से अधिक से हम लोग साथ में रहते थे। बीच-बीच में लड़ाई-झगड़ा भी होता था, लेकिन मैंने हत्या नहीं की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version