जम्मू के सीमावर्ती इलाके पुंछ में कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस वैन पर ग्रेनेड फेंका. गनीमत यह रही कि इस ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ, जिसके बाद अब पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब 8:30 बजे की है.

 

पुंछ जिले के कलाई इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस की एक वैन अपनी सामान्य ड्यूटी पर तैनात थी. तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने इस पुलिस वैन को निशाना बनाकर इस पर ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए, लेकिन, गनीमत यह रही कि यह ग्रिनेड नहीं फटा.

 

इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और अज्ञात लोगों की ओर से फेंके गए ग्रेनेड को बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है. वहीं, पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version