आज पूरा देश 88वां वायुसेना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने देशवासियों को खास अंदाज में बधाई दी है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘तेजस टीम की तरफ से सभी को भारतीय वायुसेना दिवस की बधाई, हमारी फिल्म हमारे वायु सेना की महानता, शौर्य और बलिदान का एक प्रतीक है…..जय हिंद।’

फिल्म ‘तेजस’ के इस पोस्टर में कंगना आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिखाई दे रही हैं और पीछे एक फाइटर जेट खड़ा है। फिल्म ‘तेजस’ कंगना की पहली फिल्म है, जिसमें वह पायलट की भूमिका में हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है। फिलहाल कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना लगभग सात महीने बाद काम पर लौटी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version