उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को 88वें वायु सेना दिवस पर वायु सेना के सभी योद्धाओं और परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो।

उप राष्ट्रपति वेंकैया ने ट्वीट संदेश में कहा, “नभ:स्पर्शं दीप्तं” आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो। वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।

उन्होंने कहा कि हमारे वायु योद्धा अपने व्यावसायिकता, उत्कृष्टता और साहस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने युद्ध और शांति में देश को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना हर साल 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाती है। 1932 में स्थापित भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version