सूरज/पवन/जितेंद्र
कथारा/ बोकारो थर्मल (आजाद सिपाही)। यह चुनाव भाजपा से ज्यादा आजसू के लिये चुनौतीपूर्ण है। गठबंधन सरकार में बीते दस महीने में कोई काम नहीं हुआ। यह बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शुक्रवार को कहीं। वे बोकारो थर्मल स्थित झारखंड चौक और कथारा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। श्री महतो ने कहा कि कांग्रेस के लोग एनडीए प्रत्याशी से दस वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं, पहले पचास वर्ष के अपने कार्यकाल का वे हिसाब दें। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अनुप सिंह या स्वर्गीय राजेंद्र सिंह से नहीं बल्कि कांग्रेस से है। वहीं, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बेरमो में जो भी विकास कार्य हुए हैं वे एनडीए के कार्यकाल में हुए हैं। इसी तरह पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने साढ़े 9 करोड़ रुपये की मेधा जलापूर्ति योजना को क्षेत्र में अमली जामा पहनाया। जनसभा में विधायक लंबोदर महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, संजय प्रसाद, संतोष महतो, बबलू तिवारी, विश्वनाथ यादव तथा तारकेश्वर महतो ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डुमरी की प्रमुख यशोदा देवी, मांडू प्रभारी तिवारी महतो, श्रवण सिंह, अमृतलाल मुंडा, जयशरण भगत, राकेश कुमार, पीजी सेन, प्रमोद कुमार, मिश्री महतो तथा अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम और संचालन रामकुमार मरांडी ने किया। वहीं, कथारा में सभा की अध्यक्षता राजेश्वर तुरी और संचालन राजू रविदास ने किया। यहां पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, देवशरण भगत, लोजपा नेता वैरिष्टर सिंह, राजेश यादव, जगदीश महतो, मुकेश सिंह, जुगनू यादव,अनिल कुमार, मनोज पांडेय, दिलीप कुमार, उमेश यादव, कृष्णा महतो, अनिरुद्ध यादव उपस्थित थे।
महागठबंधन सरकार में कोई काम नहीं हुआ : सुदेश महतो
Previous Articleदुमका-बेरमो के रण में दिग्गज आजमा रहे दांव-पेंच
Next Article अनाप-शनाप काम के कारण हारी भाजपा: बंधु
Related Posts
Add A Comment