भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने कहा कि राहुल गांधी को भीड़ में चलने की आदत नहीं है। इसी वजह से राहुल गांधी हाथरस जाने से पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक गिर गए थे।
रावसाहेब दानवे ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी घर में बैठे हैं और सिर्फ भाजपा सरकार के निर्णयों का विरोध करते हैं। उन्होंने कभी भी जमीन पर उतर कर राजनीति नहीं की है। हाथरस जाते समय इसी वजह से वह अचानक जमीन पर गिर गए थे। दानवे ने कहा कि राहुल गांधी का जनाधार खिसक गया है, इसी की खिसियाहट उनमें है। हालांकि यह खिसियाहट हाथरस की घटना का विरोध करने मात्र से दूर नहीं होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि हाथरस जाते समय राहुल गांधी पुलिस के साथ धक्कामुक्की के दौरान अचानक गिर गए थे । उस समय उनकी उंगली में चोट लग गई थी। इसी मुद्दे पर रावसाहेब दानवे ने कहा कि राहुल गांधी को आम जनता के बीच जाकर अब सक्रिय राजनीति करनी चाहिए।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version