बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में आखिरी बार दिखाई दिए थे. इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने लगभग दो साल से उन्होंने फिल्म के लिए कैमरे का सामना नहीं किया है. हालांकि इस बीच बतौर प्रोड्यूसर उनके कई प्रोजेक्ट आए हैं. इस दौरान वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे. लेकिन अब वह फिल्म के सेट पर लौट गए हैं.

 

शाहरुख खान ने दो साल बाद फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण होंगी. इसमें जॉन अब्राहम भी उनके साथ होंगे. दोनों एक्टर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, ‘पठान’ की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और पूरा फोकस शाहरुख खान पर होगा. फिल्म की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियो में होगी.

 

जॉन अब्राहम के साथ होगी शूटिंग

 

प्राप्ता जानकारी के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल 2 महीने के लिए लिए है और टीम न्यू ईयर के दौरान ब्रेक होगा. साल 2021 में, शाहरुख खान को दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शूट के लिए ज्वॉइन करेंगे. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, सिद्धार्थ की पिछली फिल्म वॉर की तरह, पठान थोड़ी स्लिक और स्टाइलिश रिवेंज ड्रामा है. यह जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन पहली फिल्म है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version