दुमका। दुमका उप चुनाव में झामुमो प्रत्याश्ी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गैंगरेप के आरोपियों को समाज के बीच छोड़ देना चाहिए। समाज ही घिनौने काम करने वालों के खिलाफ निर्णय लेगा। ये न्यायिक दंड से बेहतर होगा। बता दें कि शुक्रवार को दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव में 12 साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी थी। वह 5वीं क्लास की छात्रा थी। शनिवार को बसंत ने दुमका के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। जो इस तरह के काम करते हैं, ऐसे इंसान को तो न्यायिक छोड़िए, सामाजिक दंड देना चाहिए। ऐसे लोगों को समाज के बीच छोड़ देना चाहिए, समाज इसका निर्णय करे, वो ज्यादा बेहतर है। बसंत सोरेन ने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग देना बेवकूफी है। कोई भी सामान्य आदमी अगर इस घटना के बारे में जानेगा, सुनेगा तो आहत होगा ही। राजनेताओं से भी मेरी अपील है कि मामले पर राजनीति न करें।
Previous Articleगाइडलाइन आस्था के अनुकूल नहीं: बाबूलाल
Next Article इस बर्बरता पर चुप क्यों है भाजपा : हेमंत
Related Posts
Add A Comment