पुलवामा जिले के गंगू इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।
पुलवामा जिले के गंगू इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों पर आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाबलों के जवानों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी मौके से भाग गए। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version