उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुजारी को गोली मारने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपी सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। रविवार देर रात उन्होंने ट्वीट कर यूपी सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की गुजारिश की।
गहलोत ने लिखा कि करौली में पुजारी की हत्या मामले में हमने सीआईडीसीबी जांच करने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में हमारे यहां घटना हो गई थी, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाकर तुरंत मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। यूपी सरकार को चाहिए कि वो भी गोंडा में पुजारी को गोली मारे जाने की घटना में तुरंत कार्रवाई करे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version