देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी तेजी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 26 हजार, 727 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार 914 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 122 मरीजों की मौत हुई है। जबकि देश में 277 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 28 हजार 246 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.76 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 32 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 37 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 75 हजार, 224 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 30 लाख, 43 हजार 144 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 57 करोड़, 04 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 89 करोड़, 02 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version