बॉलीवुडबादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी में छापे के दौरान गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल मुंबई से गोवा जा रही इस हाई प्रोफाइल क्रूज में एनसीबी की टीम यात्री बनकर सवार हुए थे। इस दौरान जैसे ही शिप बीच समुंदर में पहुंची तो ड्र्ग्स पार्टी शुरु हुई। जिसके बाद टीम हरकत में आ गई। वहीं अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नुपुर सार‍िका, इस्म‍ित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा, अरबाज मर्चेंट, आदि शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version