बॉलीवुडबादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी में छापे के दौरान गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल मुंबई से गोवा जा रही इस हाई प्रोफाइल क्रूज में एनसीबी की टीम यात्री बनकर सवार हुए थे। इस दौरान जैसे ही शिप बीच समुंदर में पहुंची तो ड्र्ग्स पार्टी शुरु हुई। जिसके बाद टीम हरकत में आ गई। वहीं अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नुपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा, अरबाज मर्चेंट, आदि शामिल है।
ड्रग्स पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार,पूछताछ जारी
Previous Articleदेश में बच्चों के लिए लॉन्च होगी वैक्सीन! भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन ट्रायल का डेटा DCGI को सौंपा
Next Article रांची में दूसरे की जमीन बेचने का अनोखा मामला