तेज की कीमतों लगातार उछाल जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे का इजाफा हुआ। तो वहीं पेट्रोल 20 पैसे महंगा हो गया। इसके बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.14 तो डीजल के भाव 90.48 रुपये पहुंच गए।

कच्चे तेज की कीमतों में आ रहा उबाल
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। क्रूड ऑयल के दाम इस समय 80 डॉलर के आसपास पहुंच गए हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.97 डॉलर बढ़कर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं तो डब्लूटीआई क्रूड भी 0.85 डॉलर महंगा होकर 75.88 रुपये पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहे भाव का असर भारत में पेट्रोल और डीजल पर पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 90 पैसे तक महंगा हो चुका है। वहीं बीते नौ दिनों में डीजल 1.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

कहां कितनी है कीमत

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली102.1490.48
मुंबई108.1598.12
चेन्नई99.7694.99
कोलकाता102.7493.54
रांची96.9295.48
पटना104.9196.72
लखनऊ99.2090.85
नोएडा99.4791.04
चंडीगढ़98.2990.85
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version