धानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को महालया के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय में सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की. महालया को दुर्गा पूजा की शुरुआत और पितृपक्ष का समापन माना जाता है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”शुभ महालया! हम मां दुर्गा के सामने शीश झुकाते हैं और पूरी पृथ्वी के कुशलक्षेम और अपने नागरिकों के कल्याण के लिए उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. आने वाले समय में सभी के खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

महालया अमावस्या के अगले दिन यानी प्रतिपदा पर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा में महालया का विशेष स्थान होता है. महालया के दिन से ही दुर्गा पूजा का प्रारंभ होता है. पश्चिम बंगाल में महालया बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version