हुरुन इंडिया द्वारा हाल ही में जारी देश के अरबपतियों की सूची में 1000 से अधिक ऐसे लोग हैं जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक है। देश में अरबपतियों की बढ़ती तादात को लेकर हुरुन इंडिया के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद का कहना है कि अगले पांच वर्षों में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 500 हो सकती है।

मनीकंट्रोल को दिए साक्षात्कार में अनस ने कहा कि अरबपतियों के मद्देनजर भारत में कहानी अभी शुरू हुई है। 2012 में हुरुन की पहली अमीर सूची में जहां भारत में 59 अरबपति थे, यह संख्या बढ़कर अब 237 हो चुकी है और अगले पांच सालों में ये लगभग दोगुनी हो जाएगी।

हुरुन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी समृद्ध सूची अगले पांच वर्षों में तीन गुना बढ़कर 3,000 लोगों तक पहुंच जाएगी। इस बात को साफ करते हुए अनस ने कहा कि वे 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ जाने-पहचाने नामों की बात कर रहे हैं।

हुरुन इंडिया के संस्थापक ने आगे कहा, जब हमने 2012 में अमीरों की सूची बनाना शुरू किया था, तब हमने भारत में 59 अरबपतियों की गिनती की थी। अब हम 237 पर हैं, 4 गुना बढ़ गए हैं। पांच साल बाद, मुझे कम से कम 500 अरबपतियों को देखने की उम्मीद है। अरबपतियों की संख्या अरबों डॉलर की कंपनियों की संख्या का एक कार्य है। मुझे आश्चर्य है कि पिछले 10 वर्षों में, अधिक क्षेत्रों से धन का सृजन किया जा रहा है। दस साल पहले, हमारी वार्षिक समृद्ध सूची में 19 क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया गया था और अब यह संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version