पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हमला किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है.’
पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
लखनऊ में न्यू अर्बन कॉन्क्लेव के उद्घाटन के बाद तीन दिनों तक वेबिनार में स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा की जाएगी.
- ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, बदलता नगरीय परिवेश’ थीम
- अयोध्या को प्रदर्शित करते हुए भव्य मॉडल का प्रदर्शन
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन का स्टॉल
- स्मार्ट सिटी के तहत पूरी योजनाओं का लाइव टेलीकास्ट
- तीन दिनों तक चलने वाले न्यू अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन
- आजादी के 75वें साल में 75 परियोजनाओं की देंगे सौगात
- पीएम शहरी आवास योजना (शहरी) के 75,000 लाभार्थियों को चाबी.
- 10 स्मार्ट सिटी की सफलता पर 75 कहानियों का विमोचन
- विभिन्न शहरों में चलने वाली 75 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ
आजादी के 75वें वर्ष में उत्तर प्रदेश को 75 परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी न्यू अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जो तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान पीएम मोदी 75 हजार लोगों को ‘अपना घर’ की चाभी सौंपेंगे.
लखनऊ में पीएम मोदी ‘आजादी का 75वां साल न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ कॉन्फ्रेंस और एक्सपो का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन करेंगे.
लखीमपुर की घटना के बाद पीएम मोदी का लखनऊ आगमन हो रहा है. इसको देखते हुए राजधानी लखनऊ में सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है. पुलिस की भारी तैनाती भी की गई है.
पीएम मोदी की लखनऊ यात्रा को लेकर राजधानी लखनऊ को सजाया गया है. जगह-जगह पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.
अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान पीएम मोदी आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मंच से सूबे को करीब 4,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.