रांची। राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के अलावा एक पीएसए प्लांट तैयार है। इसकी क्षमता 2000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई करने की है। इसका उद्घाटन छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को रिम्स के ट्रामा सेंटर के पहले तल्ले में बनकर तैयार पैथोलॉजिकल जांच के लिए सेंट्रल इमरजेंसी लैब का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में लगकर तैयार 256 स्लाइस की एडवांस सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना जांच में बेहतर रिपोर्ट देने वाली कोबास मशीन का भी उद्घाटन करेंगे।

रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कोबास की शुरुआत होते ही कोरोना के सैंपल का जांच बेहतर तरीके से कर पाएंगे। इस मशीन से एक दिन में 1200 सैंपल की जांच की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि इससे सिर्फ कोरोना का ही नहीं बल्कि अन्य वायरल इंफेक्शन की जांच भी हो सकेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version