• सात समंदर पार केंद्र ने लहराया सफलता का झंडा

गोड्डा । अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित अदाणी कौशल विकास केंद्र ने सात समंदर पार सफलता का झंडा लहराया है। केंद्र की ओर से अधिकारिक रुप से सोमवार को बताया गया कि 15 अक्टूबर को लंदन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एएसडीसी) को ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर-नॉट-प्रॉफिट श्रेणी में प्रतिष्ठित स्टीवी अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया। गोल्ड श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने वाला यह पहला भारतीय संगठन है।

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के जूनिस ग्लोबल, लंदन के टीएम फोरम, तुर्की के सीमेंट उद्योग नियोक्ता संघ और यूएसए के लाइफ सर्विसेज अल्टरनेटिव जैसे संगठनों का मूल्यांकन करने के बाद 35 जजों के एक पैनल ने अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर को विजेता घोषित किया। एएसडीसी ने देशभर में कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्थान छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उच्च स्तरीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण प्रदान करता है। एएसडीसी भारत के 11 राज्यों में 20 से अधिक क्षेत्रों में 75 से अधिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करता है। संगठन की गतिविधियों के परिणामस्वरूप, एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार योग्य बनाया गया है, जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। संस्थान की ओर से 19 युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा गया है। एएसडीसी देश में सबसे बड़ा सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है, जहां वर्चुअल रियल्टी और आर्टिफिशियल रियल्टी पर आधारित प्रशिक्षण और मूल्यांकन होता है।

झारखंड के गोड्डा में चल रहे अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में भी हर साल 2000 से अधिक युवा बेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिंग लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं जबकि कईयों ने स्वरोजगार को अपना कर अपने जैसे कई युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। प्रीमियर बिजनेस अवार्ड के रूप में प्रसिद्ध, इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड्स (2022 आईबीए) को दुनिया भर के 67 देशों के सार्वजनिक और निजी संगठनों से प्रविष्टियां मिलीं थी। इस साल सभी स्तरों के संगठनों से 3,700 से अधिक नामांकन जमा किए गए। सोशल मीडिया और विचार नेतृत्व वाले संगठनों के साथ-साथ व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए भी कई नई श्रेणियां बनाई गईं। स्टीवी अवार्ड्स आठ श्रेणी में प्रदान किए जाते हैं। इनमें एशिया-पैसिफिक स्टीवी अवार्ड्स, जर्मन स्टीवी अवार्ड्स, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका स्टीवी अवार्ड्स, अमेरिकन बिजनेस अवार्ड्स, इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड्स, बिजनेस में महिलाओं के लिए स्टीवी अवार्ड्स, ग्रेट एम्प्लॉयर्स एवं सेल्स के लिए स्टीवी अवार्ड्स तथा ग्राहक सेवा के लिए स्टीवी अवार्ड्स शामिल है। हर साल स्टीवी अवार्ड्स प्रतियोगिता को 70 से अधिक देशों के संगठनों से 12,000 से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं। दुनिया भर में कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को स्टीवी सम्मानित करता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version