हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के पास से 50 लाख बरामदगी मामले में ईडी की गिरफ्त में आये अमित अग्रवाल को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद ईडी के न्यायाधीश ने अमित अग्रवाल को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए रांची जोनल आॅफिस लेकर आयी थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ शेल कंपनी व अवैध खनन से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के नाम पर राजीव कुमार के साथ एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसकी पहली किस्त 50 लाख रुपये लेते राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने एक मॉल से गिरफ्तार किया था।