चंडीगढ़ । पंजाब की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सुंदर श्याम अरोड़ा को आज विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार मामले का सामना कर रहे सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलेंस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह केस को रफा-दफा करने के लिए विजिलेंस अफसर को रिश्वत देने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुंदर श्याम अरोड़ा जब एआईजी मोहन सिंह को रिश्वत की रकम देने के लिए जीरकपुर पहुंचे तो विजिलेंस ने इस दौरान उनको गिरफ्तार कर लिया। अरोड़ा पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी जिसकी पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपए देने के लिए वह जीरकपुर के एक होटल में पहुंचे थे।विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर सुंदर श्याम अरोड़ा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
Previous Articleसरसंघचालक मोहन भागवत ने कार्यकारी मंडल की बैठक का किया शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment