हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में शनिवार रात करीब 2:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 29 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

बताया जाता है कि साईंराम नामक बस गया से हजारीबाग के रास्ते ओडिशा जा रही थी। हजारीबाग चौपारण जीटी रोड दनुआ घाटी के पास टैंकर पलटने के कारण कई बसों ने रूट बदलते हुए कटकमसांडी-बहिमार रास्ते को चुना था। इसी बीच कनॉदापानी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version