हरिद्वार। जिले में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जहां कई कांग्रेस के कार्यकर्ता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। रविवार को भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र और पुत्री भाजपा में शमिल हो गए।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक व पुत्री आयुषी राकेश ने भाजपा का दामन थाम लिया। हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, देवेन्द्र अग्रवाल, सत्यपाल समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version