रांची। थैलेसीमिया प्रभावित बच्चों के लिए झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट (जुडको) द्वारा कार्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जुडको के परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों को एक निश्चित अंतराल पर रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इस रोग से ग्रसित बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए जुडको के कर्मियों एवं इससे जुड़े एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा रक्तदान का महादान किया गया। भविष्य में भी जुडको द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान कार्यक्रम से जुड़े अतुल गेरा के प्रोत्साहन से जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयं उत्कर्ष मिश्र ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्तदान किया गया। जुडको के वाह्य संपोषित सेवा से जुड़े अधिकारियों ने रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जुडको से जुड़ी कंपनियों एनसीसी एवं मार्स के प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया।