आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सिल्ली पॉलिटेक्निक सभागार में बुधवार को खेलो सिल्ली अभियान को लेकर ग्रास रूट स्पोर्ट ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के 403 गांवों को विभिन्न खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सिल्ली क्षेत्र को एजुकेशन और खेल के क्षेत्र में अव्वल करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर मुख्य अतिथि सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्र का हर यूथ खिलाड़ी होगा, युवाओं में भटकाव न हो, इस पर सबको मिल कर काम करना होगा। क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और स्थानीय खेल प्रभारियों को क्षेत्र के 20 हजार युवाओं का भविष्य संवारने के काम में जुट जाना है।
खेलो सिल्ली अभियान के तहत अंडर 14 और 17 के बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को गांव में ही आर्चरी, वुशु, फुटबाल, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, खोखो जैसे खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उनके बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। अभियान की शुरूआत नवंबर महीने से होगी। इससे पहले सभी पंचायतों के खेल मैदानों में जरूरी मूलभूत खेल संसाधन मुहैया कराये जायेंगे। आज के सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतर राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच प्रकाश राम ने तीरंदाजी, सुशील वर्मा ने फुटबॉल, राजीव रंजन सिंह ने एथलेटिक्स, हरीश कुमार ने कबड्डी, भवानी महतो खोखो, दिनेश सिंह ने वॉलीबॉल खेलों के लिए ग्राउंड की तैयारी और खेलों से संबंधित विभिन्न बारीकियों के साथ नियमों की विस्तृत जानकारी दी है। खेलो सिल्ली अभियान में खिलाड़ियों के नामांकन के लिए प्रभारियों के बीच नामांकन फॉर्म का वितरण किया गया। इस मौके पर गौतम कृष्ण साहू, श्याम महतो, चारूबाला देवी, शीला साहू, संजय सिद्धार्थ, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गदाधर महतो, वुशु कोच वाहिद अली, आर्चरी कोच शिशिर महतो, रोहित कोइरी, काली महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व खेल मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो, पूर्व प्रबंधक स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया सह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुशील वर्मा भी मौजूद थे।
खेलो सिल्ली अभियान को लेकर ग्रास रूट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन
क्षेत्र के 403 गांव को खेलों के साथ जोड़ने का लक्ष्य