आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बुधवार को राज्य की सुरक्षा व्यस्था पर सवाल करते हुए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिये लिखा है कि राज्य में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है? बाबूलाल मरांडी ने सवाल करते हुए हेमंत सरकार को घेरा है। मरांडी ने आगे लिखा है कि कल रात राजधानी के धुर्वा इलाके में गश्ती पर गयी पुलिस पर भीड़ ने न केवल दारोगा और जवानों को पीटा, बल्कि गाड़ी जलाने की धमकी भी दी, गश्ती दल ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। ये है झारखंड के अपराधियों की हिम्मत।
जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कितना सुरक्षित है राज्य में?
कल रात राजधानी के धुर्वा इलाके में गश्ती पर गई पुलिस पर भीड़ ने न केवल दारोगा और जवानों को पीटा बल्कि गाड़ी जलाने की धमकी भी दी, गश्ती दल ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
ये है झारखंड के अपराधियों की हिम्मत।— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 19, 2022
बताते चलें कि समोवार देर रात को पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ था। रात को तकरीबन 11:30 बजे धुर्वा स्थित टंकी साइट के पास टीओपी-3 के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पेट्रोलिंग टीम ने जब उस व्यक्ति से पूछा कि यहां क्यों बैठा है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उससे जब दोबारा पूछा गया तो उसने बताया कि यहीं घर है। एसआइ नारायण सोरेन ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब उसे घर के अंदर जाने को कहा, तो वह भड़क गया। परिवार के लोग भी पहुंचे और पुलिस से बहस करने लगे। थाने के बड़ा बाबू के निर्देश पर टीम वापस लौट गयी। थोड़ी देर बाद भीड़ थाने में आ गयी। गाड़ी एवं थाना जलाने की धमकी दी। एसआइ नारायण सोरेन ने धुर्वा थाने में इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।