आजाद सिपाही संवाददाता
रांची।
झारखंड खेल प्रेमियों का राज्य है। खेल के प्रति लोगों का रूझान देखने वाला रहता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैच की घोषणा के साथ ही राज्यवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। उनके इस खुशी पर थोड़ा पानी फिर गया है। क्योंकि इस मैच में शिखर धवन की अगुवाई वाली वैकल्पिक खिलाड़ियों की भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। राज्य के लोग भारतीय टीम के नामचीन सात स्टार खिलाड़ियों को देखने और उनके खेल का आंनद लेने से महरूम रह जायेंगे।
सीरीज बराबरी का मौका:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे लखनऊ में खेले गये सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हार मिली थी। ऐसे में कप्तान शिखर धवन एंड कंपनी की इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश होगी। ऐसा हुआ तो 11 अक्टूबर को नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच का रोमांच बढ़ जायेगा।
रांची के जेएससीए स्टेडियम में रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी:
रांची के जेएससीए स्टेडियम में वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत-हार का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी का रहा है। यहां अब तक कुल पांच वनडे मैच खेले गये हैं, जिसमें भारत को दो मैच में जीत मिली है और दो मैं उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ था।
तीन साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत ने इस मैदान पर पिछले 6 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी ये मैदान कोई अच्छी याद लेकर नहीं आता। उसने अब तक रांची के इस स्टेडियम में सिर्फ एक मुकाबला खेला है जहां उसे नाकामी का सामना करना पड़ा था। ठीक तीन साल पहले 2019 के अक्टूबर में जेएससीए स्टेडियम में खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक इनिंग और 202 रनों ने शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर अक्टूबर के ही महीने में इसी ग्राउंड पर वनडे मुकाबले के लिए रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
मौसम विभाग की चेतवानी:
मैच को लेकर रांची मौसम केंद्र ने स्पेशल बुलेटिन जारी किया है। केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी कोई वेदर सिस्टम नहीं है। जो भी बारिश देखने को मिलेगी, वह थंडरस्टोम-इंड्यूसिटी वर्षा देखने को मिलेगी। ये बारिश 10 से 15 किलोमीटर के क्षेत्र में होती है। जहां थंडर क्लाउड बनता है, वहीं बारिश होती है। रविवार को रांची के कई जगहों पर बारिश होने का अंदेशा है। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश ही देखने को मिलेगी। इसलिए मैच के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।