आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जिले के 18 प्रखंडों में 20 हजार 498 लाभुकों का राशन कार्ड प्रशासन ने रद्द कर दिया है। इन सभी कार्डधारियों ने आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड बनवा लिया था। ऐसे लाभुक पिछले छह महीनों से राशन उठाव नहीं कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कर इन लाभुकों का राशन कार्ड रद्द कर दिया है। रांची जिला प्रशासन द्वारा रद्द किये गये 20 हजार 498 राशन कार्डों में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के लाभुक हैं। जानकारी के मुताबिक, इनमें से अधिकतर लाभुक राशन कार्ड का इस्तेमाल आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए कर रहे थे। 18 प्रखंडों में 20 हजार 498 लाभुकों के राशन कार्ड रद्द हुए हैं, जिनमें रांची में 11056, रातू में 1068, कांके में 990, नामकुम में 1371, ओरमांझी में 301, मांडर में 532, बेड़ो में 587, अनगड़ा में 278, बुढ़मू में 93, चान्हो में 783, इटकी में 207, खलारी में 332, लापुंग में 267, नगड़ी में 361, बुंडू में 416, राहे में 112, सोनाहातू में 194, तमाड़ में 563 और सिल्ली में 587 लाभुकों के राशन कार्ड रद्द किये हैं।
आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए बनवाये राशन कार्ड, 20 हजार 498 लाभुकों के राशन कार्ड रद्द
Related Posts
Add A Comment