रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की 91वीं एजीएम में इस पर मुहर लगी। जिसके बाद रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बन गये। बैठक में बीसीसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी खुद मौजूद रहे।
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना भी तय माना जा रहा था। बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पूर्व में ही कहा था कि रोजर बिन्नी का चयन निर्विरोध हो सकता है।
राजीव शुक्ला का उपाध्यक्ष, जय शाह का सचिव, आशीष शेलार का कोषाध्यक्ष, देवाजीत सैकिया का संयुक्त सचिव और अरुण धूमल का आईपीएल चेयरमैन बनना तय है। बोर्ड के सदस्य सलाना बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि क्या बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश करना चाहिए या मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को ही एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए।