सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी खबर को साझा करते हुए जानकारी दी है कि यह फिल्म इस साल नहीं रिलीज होगी। मेकर्स ने यह बताया है कि इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी है।

सलमान खान ने साफ़ किया है कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ साल 2023 में ईद के मौके पर और फिल्म टाइगर 3 अगले साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी।’ यानी अगला साल फेस्टिवल सेलिब्रेशन होगा। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज गिल भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version