गुप्तकाशी । उत्तराखंड के केदारनाथ धाम यात्रा में संचालित हेली कम्पनियों की उड़ानें हादसे के कुछ ही घंटों बाद दोबारा से शुरू हो गयी हैं। कल मंगलवार को आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गयी थी। तब रेस्क्यू आपरेशन पूरा होने तक हेली सेवाओं को पूरी तरह रोक दिया गया था। इसके बाद आज बुधवार प्रातः से हेली कम्पनियों की ये उड़ानें दोबारा से शुरू हो गयी हैं। इसमें बताया गया है कि जिन तीर्थ यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक पहले से की हुई थी, सिर्फ उन्हें ही केदारनाथ धाम ले जाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ-बद्रीनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पीएमओ ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को धाम भेजा जाएगा।
ऑफ़लाइन काउंटर रहेंगे बंद-
फाटा और गुप्तकाशी स्थित ऑफ़लाइन जीएमवीएन टिकट काउंटर से कोई भी टिकट जारी नही किया जाएगा। डीजीसीए के केदारघाटी में पहुंचने से पहले ही उड़ानें संचालित कर दी गई हैं। डीजीसीए टीम का केदारघाटी में जल्द पहुंचना बताया गया है।