अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले मेंहावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। इनके शव बाहर निकाल लिए गए हैं। 113 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रायगड़ा पैसेंजर गाड़ी में लगभग 1400 यात्री सवार थे। इसकी चार बोगी पटरी से उतर गई थीं। गैस कटर के माध्यम से एक बोगी से घायलों को और शवों को निकाला गया। राहत और बचाव का काम जारी है। अन्य तीन डिब्बों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version